नागौर.डीडवाना से नागौर जाने वाले हाइवे पर नोजला की ढाणी गांव के नजदीक सोमवार को अचानक एक कार का स्टेयरिंग फेल हो गया और स्टेयरिंग फेल हो जाने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. जहां अस्पताल पहुंचते-पहुंचते कार चालक के पिता की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार आकोदा गांव निवासी पूर्व सरपंच रामूराम खिलेरी अपने पुत्र सुरेश खिलेरी के साथ अपने रिश्तेदार से मिलकर नोजला की ढाणी से आकोदा जा रहे थे. इसी दौरान नोजला की ढाणी से एक किलोमीटर दूर निकलते ही उनकी कार का स्टेयरिंग फैल हो गया और कार तीन-चार बार पलटी खा गई. इस हादसे में कार चालक सुरेश और उसके पिता रामूराम गंभीर घायल हो गए.