नागौर.कोरोना वायरस की महामारी के बाद से ही देश और प्रदेश में काम धंधे तक ठप हो चुके हैं. जिसको देखते हुए गहलोत सरकार बाहरी राज्यों से आए स्थानीय लोगों को मनरेगा कार्यों से जोड़कर रोजगार देने के संसाधन उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को बड़ी राहत मिली है. जिले में अब तक 467 ग्राम पंचायतों के 1 लाख 18 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है.
कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि, सरकार के आदेशों के तहत जिले के मजदूर वर्ग को जरूरत के अनुसार काम मुहैया कराने के लिए मनरेगा के 4 हजार 507 कार्य शुरू कर दिए गए हैं. जिसमें काम करने वाले 467 ग्राम पंचायतों के 1 लाख 18 हजार मजदूरों के नाम की सूची भी जारी कर दी गई है. अब जिले में 1 लाख 50 हजार श्रमिकों को नियोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा से जोड़ा जा सके. साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गरीब तबके और जरूरतमंदों को 39 हजार राहत सामग्री के पैकेट के भी वितरित किए जा चुके हैं.