राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Extortion Case in Nagaur: 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

नागौर के कुचामन में मार्बल ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी (One arrested in extortion case in Nagaur) जारी है.

Extortion Case in Nagaur
Extortion Case in Nagaur

By

Published : Mar 31, 2023, 4:28 PM IST

थानाप्रभारी सुरेश कुमार

नागौर.जिले के कुचामन कस्बे से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने एक मार्बल ठेकेदार से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. कुचामन पुलिस की ओर से बताया गया कि कस्बे के एक मार्बल ठेकेदार से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में विष्णु सिंह नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

थानाप्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 26 मार्च को कांकरिया गांव के मार्बल ठेकेदार सीताराम कुमावत जो वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहे हैं, उन्हें आरोपी ने फोन कर धमकी दी थी. साथ ही उनसे 10 लाख रुपए की मांग की थी. थानाप्रभारी ने कहा कि दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित शख्स को रंगदारी की रकम न देने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें - भिवाड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना, अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी

उन्होंने बताया कि पीड़ित के भाई रामनिवास की ओर से कुचामन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. अनुसंधान के दौरान कुचामन पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज किया. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी विष्णु सिंह कांकरिया को गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि विष्णु सिंह पर अन्य थानों में भी 3 प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

बताया गया कि पीड़ित और धमकी देने वाला विष्णु सिंह एक ही गांव के रहने वाले हैं. घटना में शामिल दूसरे आरोपी आसपुरा निवासी हिम्मत सिंह चारण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है. आरोपी हिम्मत सिंह चारण पिछले दिनों कुचामन की रिंगरोड पर एक भूखंड के मामले में अधिवक्ता पिता पुत्र गुलशेर खान और गुलहसन खान के साथ मारपीट करने के मामले में भी शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details