चित्तौड़गढ़.शहर के शेती इलाके में एक युवती बुजुर्ग की हवस का शिकार हो गई. आरोपी ने पीड़िता को सोमवार को घरेलू कामकाज के लिए बुलाया था. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया (Rape in Chittorgarh) और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने सदर थाने पहुंच कर बुजुर्ग के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
सदर थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर गोवर्धन सिंह ने बताया कि 21 वर्षीय युवती की ओर से एक बुजुर्ग के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार युवती काम की तलाश में थी. पड़ोसी ने उसकी मजबूरी को समझते हुए बापू नगर शेती में रहने वाले 58 वर्षीय एक वृद्ध के यहां काम पर रखवाया. दोपहर में घर का काम काज करने के दौरान वृद्ध ने युवती को दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया.