नागौर. एक निजी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में परिजनों ने सोमवार को चौथे दिन भी मृतका का शव नहीं उठाया है. दोपहर तक परिजन और ग्रामीण अस्पताल में धरने पर ही बैठे रहे. जहां से वे शाम को कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे. अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी घोषणा की.
वहीं, प्रदेश की विधानसभा में भी यह मामला उठा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा अध्यक्ष की विशेष अनुमति से यह मामला सदन में उठाया. इस पर अध्यक्ष जोशी ने सरकार से शाम तक इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि अजमेर रेंज आईजी और संभागीय आयुक्त भी शाम तक नागौर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें : देश में एक विधान, एक संविधान बेहद जरूरी, मोदी सरकार के फैसले का स्वागत : बसपा विधायक