राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा नर्सिंग छात्रा मौत का मामला, आईजी और संभागीय आयुक्त नागौर के लिए रवाना - हनुमान बेनीवाल न्यूज

नागौर के एक नर्सिंग कॉलेज में छात्रा की मौत का मामला सोमवार को प्रदेश की विधानसभा में भी गूंजा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की विशेष अनुमति से यह मामला सदन में उठाया. अध्यक्ष ने शाम तक इस मामले की रिपोर्ट सरकार से मांगी है. वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे. परिजनों ने चौथे दिन भी मृतका का शव नहीं उठाया है. वहीं अब उन्होंने कोतवाली थाना स्टाफ को भी हटाने की मांग रखी है.

Nursing student death case, नर्सिंग छात्रा मौत मामला, नागौर न्यूज, Nagaur News, Nagaur MP Hanuman Beniwal, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

By

Published : Aug 5, 2019, 6:26 PM IST

नागौर. एक निजी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में परिजनों ने सोमवार को चौथे दिन भी मृतका का शव नहीं उठाया है. दोपहर तक परिजन और ग्रामीण अस्पताल में धरने पर ही बैठे रहे. जहां से वे शाम को कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे. अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी घोषणा की.

विधानसभा में उठा नर्सिंग छात्रा मौत का मामला, नागौर में परिजनों का धरना रहा जारी

वहीं, प्रदेश की विधानसभा में भी यह मामला उठा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा अध्यक्ष की विशेष अनुमति से यह मामला सदन में उठाया. इस पर अध्यक्ष जोशी ने सरकार से शाम तक इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि अजमेर रेंज आईजी और संभागीय आयुक्त भी शाम तक नागौर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें : देश में एक विधान, एक संविधान बेहद जरूरी, मोदी सरकार के फैसले का स्वागत : बसपा विधायक

आंदोलनकारियों के साथ आईजी और संभागीय आयुक्त की बैठक के बाद इस मामले में कुछ हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल, आंदोलनकारियों का साफ कहना है कि संबंधित कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी और मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें : जिस अपार्टमेंट में रहते डीसीपी वेस्ट, उसी में 4 फ्लैटों के टूटे ताले

आपको बता दें कि शुक्रवार रात को निजी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा मृत मिली थी. परिजनों की रिपोर्ट पर कॉलेज संचालक व अन्य पर मामला दर्ज किया गया था. अब परिजन कोतवाली थाने के स्टाफ को हटाने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details