नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ऐसे हो रहे हैं कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है और अस्पतालों में बेड कम नजर आ रहे हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया और अन्य अधिकारियों से चर्चा कर मरीजों को राहत देने के मकसद से जिले के जेएलएन अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाने के प्रबंध फैसले लिए थे.
इसके साथ ही जिलेभर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के बारे में सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि मेड़ता, डेगाना, रियांबड़ी, खींवसर, मकराना, परबतसर, जायल, कुचेरा, मूण्डवा, छोटी खाटू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपजिला अस्पताल लाडनूं में 50 अतिरिक्त कोविड बेड्स की व्यवस्था मंगलवार से कर दी गई है. जिससे इन अस्पतालों में कोविड बेड्स की कुल संख्या 25 से बढ़कर 75 हो गई है. इससे हल्के लक्षण वाले कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी और इलाज संबंधी सेवाएं भी सुगम होगी.