नागौर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के मौके पर शनिवार को NSUI की ओर से जिला मुख्यालय की राजकीय मिर्धा कॉलेज में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. समझाइश के बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया.
NSUI पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट करने की मुख्य मांग को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं. NSUI जिलाध्यक्ष सुरेश भाकर ने बताया कि कॉलेज विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर वे 2 महीने से संघर्ष कर रहे हैं. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने बिना परीक्षा ही विद्यार्थियों को प्रमोट करने के निर्देश भी दिए. लेकिन केंद्र सरकार ने यूजीसी के माध्यम से यह निर्देश जारी करवाए की स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी.