राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन चार लोगों ने किए पांच आवेदन - नागौर न्यूज

नागौर में डीडवाना नगर पालिका और मकराना नगर परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन डीडवाना में चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. इनमें से कांग्रेस या निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है. भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अभी एक भी नामांकन डीडवाना में नहीं आया है.

Rajasthan Municipal Election News, नागौर न्यूज

By

Published : Nov 1, 2019, 8:26 PM IST

नागौर. जिले में डीडवाना नगर पालिका और मकराना नगर परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. डीडवाना नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के पहले दिन चार वार्ड से पांच आवेदन दाखिल किए गए हैं. प्रत्याशियों ने डीडवाना रिटर्निंग अधिकारी अंशुल सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किए.

डीडवाना नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन शुरू

रिटर्निंग अधिकारी अंशुलसिंह ने बताया कि आज नामांकन के पहले दिन वार्ड संख्या 16 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उम्मेद हसन पठान ने अपना नामांकन दाखिल किया. साथ ही एक आवेदन उम्मेद हसन पठान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी दाखिल किया है. वार्ड 32 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शारदा देवी ने नामांकन दाखिल किया.

पढ़ें- झुंझुनू : पिलानी विद्या विहार नगरपालिका के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू

साथ ही वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किरण देवी ने रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन पेश किया है. वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दुर्गाराम ने अपना नामांकन पेश किया है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि स्क्रूटनी के अंतिम दिन सभी नामांकन की जांच की जाएगी. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 16 नवंबर को मतदान होगा और 19 नवंबर को परिणाम आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details