कुचामनसिटी.राजकीय अस्पताल लाडनूं में बने शिशु पालना गृह में कोई अपने नवजात बच्चे को छोड़ गया. सायरन बजने पर चिकित्साकर्मी वहां पहुंचे और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. इसके बाद चिकित्साकर्मी ने नवजात की स्वास्थ्य संबंधी जांच की. फिलहाल बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है. उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है.
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का वजन ढाई किलो है. पीएमओ डॉ. कमलेश कस्वा ने बताया कि लाडनूं शहर के सरकारी अस्पताल स्थित पालनागृह में गुरुवार को एक नवजात शिशु मिला. अलार्म बजते ही अस्पताल स्टाफ अलर्ट हो गया. शिशु को वार्ड में शिफ्ट किया गया है. चिकित्सकों की जांच के दौरान शिशु स्वस्थ मिला है. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना लाडनूं एसडीएम व पुलिस को दी.
पढ़ें:दौसाः कलयुगी मां ने एक दिन के नवजात को छोड़ा पालनागृह में
जानकारी के अनुसार लाडनूं के सरकारी अस्पताल में रखते ही पालना गृह का अलार्म बजा. अलार्म की आवाज सुनकर अस्पताल स्टाप अलर्ट हो गया. अस्पताल स्टाफ अलार्म की आवाज के साथ ही पालना गृह पहुंचा. यहां पर एक नवजात शिशु मिला. चिकित्सकों की टीम ने नवजात शिशु को वार्ड में शिफ्ट करके उसकी देखभाल शुरू कर दी. सूचना मिलने के बाद सरकारी अस्पताल के पीएमओ डॉ. कमलेश कस्वा मौके पर पहुंचे. इस बारे में कस्वा ने बताया चिकित्सकों की टीम ने इसका चेकअप किया है. इसकी देखभाल की जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना लाडनूं एसडीएम व स्थानीय पुलिस को दी. फिलहाल नवजात को शिशु वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है. जिसकी नर्सिंगकर्मी देखभाल कर रहे है.