नागौर. नगर परिषद के वार्डों के पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन की प्रक्रिया का एक अहम चरण पूरा हो गया है. यहां अब 45 के बजाय 60 वार्ड होंगे. सभी वार्डों की सीमाओं का विवरण नगर परिषद में नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है. अब 15 जुलाई तक इस पर आपत्तियां मांगी गई है.
नागौर में अब 45 की जगह होंगे 60 वार्ड, पुनर्गठन से बदली तस्वीर
नागौर नगर परिषद में अब 45 के बजाय 60 वार्ड होंगे. साल 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर किए गए वार्ड पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन के कारण शहर के अधिकतर वार्डों की तस्वीर बदल गई है.
आपत्तियों के निस्तारण के बाद 19 अगस्त को वार्डों की सीमाओं का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. नगर परिषद आयुक्त जोधाराम बिश्नोई का कहना है कि 2011 की जनगणना के अनुसार नागौर की जनसंख्या एक लाख दो हजार 872 है. इसी को आधार मानकर शहरी क्षेत्र में 15 वार्ड बढ़ाए गए हैं.
जनसंख्या के आधार पर हर वार्ड की औसत जनसंख्या करीब 1550 है. हालांकि, कुछ वार्डों की आबादी इससे कम ज्यादा भी है. वार्डों के पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन के बाद अधिकतर वार्डों की तस्वीर में बदलाव हुआ है. आयुक्त का कहना है कि शहरी सीमा में ही नए वार्डों का गठन किया गया है जबकि नगर परिषद की सीमा में विस्तार नहीं किया गया है. ऐसे में शहर के आसपास बसी कॉलोनी के निवासियों की नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने की मांग पूरी नहीं हो पाई है.