नागौर. जिले के कुमारी, डेह, इंदोखा, बासनी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके बाद इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं जिला स्तरीय टीम ने कोरोना से संक्रमित मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपल लिए हैं. साथ ही लाडनू, नागौर के 4 वार्ड, परबतसर इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद प्रशासन ने इन क्षेत्रों में कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए हैं.
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आरआरटी पूरी तरह सक्रिय हैं. जायल तहसील के डेह गांव में मुंबई से लौटे शख्स में कोरोना की पुष्टि होने के बाद मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर 28 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही लूणसरा गांव से भी एक सैंपल चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लिया है.
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कुमारी ग्राम पंचायत में मुंबई से आए 3 शख्स में कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद तीनों मरीजो की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर 27 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली से लौटे शख्स में कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर 42 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नागौर जिले में 113 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. जिले के बासनी में 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कुमारी में 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कुल 5924 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 4790 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले में 445 नए सैंपल भी लिए गए हैं. फिलहाल जिले में 1011 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.