राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर खुलासा: भांजे ने की मामा की हत्या, मामी के साथ था प्रेम-प्रसंग - अवैध संबंधों में हत्या

नागौर में पुलिस ने पुजारी सुरेश की हत्या मामले में खुलासा करते हुए उसकी ही पत्नी और भांजे को गिरफ्तार किया है. मामी और भांजे के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला था. दोनों ने ही मिलकर सुरेश की हत्या को अंजाम दिया था.

nagaur murder,  pujari murder
ब्लाइंड मर्डर खुलासा

By

Published : Jan 7, 2021, 9:45 PM IST

नागौर. मूंडवा थाना इलाके में पुजारी सुरेश की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के पीछे वजह प्रेम-प्रसंग को बताया है. मृतक की पत्नी का किसी अपनी ननद के बेटे शंभूदास के साथ प्रेम-प्रसंग था. शंभूदास ने ही सुरेश की पत्नी जो रिश्ते में उसकी मामी लगती है के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूली है.

ब्लाइंड मर्डर खुलासा

पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने बताया कि प्रेम प्रसंग और नाजायज ताल्लुकात के चलते सुरेश की हत्या हुई है. मृतक सुरेश की पत्नी किरण का जोधपुर जिले के रहने वाले शंभूदास से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक दोनों के अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था तो दोनों ने मिलकर सुरेश की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार

हत्या के बाद पुलिस ने FSL और MOB की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया और बारीकी से छानबीन की. क्राइम सीन देखकर पुलिस को परिवार के ही किसी सदस्य का इसमें हाथ होने का शक हुआ और उन्होंने मृतक की पत्नी किरण से पूछताछ की. पूछताछ में उसने वारदात को अपने प्रेमी संग मिलकर अंजाम देने की बात कबूली.

पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए उसने शंभूदास को वारदात से एक दिन पहले ही घर बुला लिया था. शंभूदास घर में ही छिप गया और रात को मौका पाकर सुरेश की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details