कुचामनसिटी. कुचामन क्षेत्र के राणासर में हुए दो दलित युवकों के दोहरे हत्याकांड को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी आयोग के निर्देश पर मामले की जांच करने कुचामनसिटी के राणासर गांव पंहुचे. इस दौरान सबसे पहले पारधी ने डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर सीताराम जाट और पुलिस अधिकारियों से मामले को लेकर चर्चा कर जानकारी जुटाई. जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच रिपोर्ट आयोग को 7 दिन में भेजने के निर्देश दिए गए है.
उसके बाद पारधी ने राणासर में हत्याकांड के घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाई. वहीं उसके बाद पीड़ित परिवारों से बिदीयाद और मंगलाना गांव जाकर मुलाकात कर उनसे हत्याकांड को लेकर जानकारी जुटाई. यहां उन्होंने पुलिस को पीड़ित घायल को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने घायल और मृतक परिवारों को तत्काल मुआवजा राशि देने तथा घायल का सरकारी खर्चे पर उपचार करवाने के निर्देश दिए.