राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित युवकों की हत्या का मामला: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पहुंचे राणासर, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट - राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी मंगलवार को दो युवकों की हत्या के मामले में राणासर गांव पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को मामले की ​रिपोर्ट 7 दिन में भेजने के निर्देश दिए.

NCSC member visit family of deceased youth, asked report in 7 days
युवकों के हत्याकांड मामला: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पहुंचे राणासर, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 11:06 PM IST

NCSC ने युवकों की हत्या के मामले में 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

कुचामनसिटी. कुचामन क्षेत्र के राणासर में हुए दो दलित युवकों के दोहरे हत्याकांड को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी आयोग के निर्देश पर मामले की जांच करने कुचामनसिटी के राणासर गांव पंहुचे. इस दौरान सबसे पहले पारधी ने डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर सीताराम जाट और पुलिस अधिकारियों से मामले को लेकर चर्चा कर जानकारी जुटाई. जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच रिपोर्ट आयोग को 7 दिन में भेजने के निर्देश दिए गए है.

उसके बाद पारधी ने राणासर में हत्याकांड के घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाई. वहीं उसके बाद पीड़ित परिवारों से बिदीयाद और मंगलाना गांव जाकर मुलाकात कर उनसे हत्याकांड को लेकर जानकारी जुटाई. यहां उन्होंने पुलिस को पीड़ित घायल को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने घायल और मृतक परिवारों को तत्काल मुआवजा राशि देने तथा घायल का सरकारी खर्चे पर उपचार करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें:दो दलित युवकों की हत्या के केस में अब तक 4 गिरफ्तार, फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 टीमें गठित

पारधी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ समित शर्मा को फोन कर सभी पीड़ितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए. कमीशन सदस्य पारधी के पंहुचने की सूचना पर हत्याकांड में घायल युवक किशनाराम को इलाज के बहाने बाहर शिफ्ट कर दिया गया. इसको लेकर भी परिवारजनों से जानकारी जुटाई गई. उसके बाद पारधी परबतसर के बिदीयाद गांव पहुंचे. यहां वे मृतक चुन्नीलाल के परिजनों से मिले और जानकारी जुटाई. आयोग सदस्य पारधी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट आयोग को सौपेंगे.

Last Updated : Sep 5, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details