नागौर.जिले के नावां कस्बे में जलदाय विभाग की तरफ से पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है. रविवार को नगर पालिका ने लाइन बिछाने वाली फर्म पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी जब्त की है. पाइप लाइल बिछाने वाली फर्म पर आरोप है कि, वो बिना अनुमति लिए सड़क तोड़कर काम कर रही थी. इसलिए ये कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, नावां शहर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) शहर में पेयजल सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन बिछवा रही है. एक निजी फर्म को इस संबंध में वर्क आर्डर जारी किया गया है. निजी फर्म ने पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया. लेकिन रविवार को नगर पालिका की एक टीम ने सड़क की खुदाई में लगी जेसीबी को जब्त कर लिया. नगर पालिका ने आरोप लगाया कि, ये पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदने की अनुमति नगर पालिका से नहीं ली गई है. ऐसे में नगर पालिका को वापस सड़क बनवानी पड़ेगी. जिससे पालिका को आर्थिक नुकसान होगा. जिसके कारण पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमाराम चौधरी के निर्देश पर स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप गौतम और जेईएन ललित गुप्ता ने वार्ड नम्बर चार में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कर रही जेसीबी को जब्त कर लिया.