नागौर. खींवसर विधानसभा सीट पर भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन को लेकर लंबे समय से अटकलों के बाद आखिरकार स्थिति स्पष्ट हो ही गई. अब यहां भाजपा के समर्थन से आरएलपी के नारायण बेनीवाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वे पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. आरएलपी से उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने कहा कि खींवसर विधानसभा का चुनाव इस बार युवाओं और किसानों के हितों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि वह अपने बड़े भाई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल की तरह ही आम जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और युवाओं के रोजगार से जुड़े मुद्दे ही चुनावी रण में होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे खींवसर क्षेत्र की जनता के भी आभारी है, जिनकी वजह से उन्हें पार्टी ने यह टिकट दिया.
यह भी पढ़ें : BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 घायल