नागौर. जिले में लावारिस और बेसहारा गोवंश के चलते हुए हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गहलोत सरकार की ओर से हादसों को रोकने और लावारिस व बेसहारा गोवंश को सहारा देने के लिए नंदीशाला योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन नागौर जिले में 2 साल बीत जाने के बाद भी यह योजना मूर्त रूप नहीं ले पाई है.
पढ़ें-इन राज्यों से राजस्थान आने वाले यात्रियों को देनी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट
हालांकि, अब नागौर के लिए सरकार की ओर से बजट आवंटित हुआ है. नागौर के चूंटीसरा में नंदीशाला का निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही जा रही है. बजट घोषणा के करीब एक साल बाद भी नागौर जिले में नंदी गौशाला नहीं खुल पाई. बता दें कि पहले नंदीशाला सींगड़ में बनाया जाना था, लेकिन उसका निर्माण अब तक नहीं हो सका. अब वास्तविक स्थिति यह है कि कागजी खानापूर्ति के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में लावारिस घूमने वाले गोवंश आमजन के साथ-साथ किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.
जानकारी के अनुसार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंशों की बढ़ती संख्या की वजह से वर्ष 2018-19 के बजट में प्रत्येक जिले में एक औक नागौर जिले में दो जगह नंदी गोशाला खोलने की घोषणा की गई थी. यह घोषणाएं केवल कागजी बनकर रह गई. वर्तमान में नागौर की स्थिति यह है कि सरकारी सहायता लेने वाली गोशालाएं नंदी को गौशाला में रखने से साफ इंकार कर देती है. ऐसे में नंदी गौशाला खोलने की आवश्यकता होने के बाद भी गौशाला समय पर नहीं खुल पाई.