राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर की तांगा दौड़ फिर से शुरू करावाने की मांग तेज - नागौर खबर

नागौर जिले के पारंपरिक मेलों में तांगा दौड़ फिर से शुरू करवाने की मांग को लेकर मुहिम फिर से शुरु हो गई है. तांगा दौड़ संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को इस मामले में एडीएम को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान कहा गया कि जब तमिलनाडु में अध्यादेश लाकर जल्लीकट्टू करवाया जा सकता है, तो नागौर में तांगा दौड़ भी शुरु कराया जाना चाहिए.

nagore taanga race news, Demand to bring ordinance

By

Published : Aug 10, 2019, 5:00 PM IST

नागौर. जिले के प्रसिद्ध खरनाल- मुंदियाड़ मेला, बासनी-कुम्हारी मेला और रोल के बालापीर मेला में तांगा दौड़ फिर से शुरू करवाने की मांग को लेकर तांगा दौड़ संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि तांगा दौड़ पर रोक मामले में जो मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, उसमें राजस्थान सरकार अच्छी तरह से पैरवी करे और तांगा दौड़ फिर से शुरू करवाए.

तांगा दौड़ फिर से शुरू करावाने की मांग

बता दें, इस सम्बन्ध में सरकार से अध्यादेश लाने की भी मांग की गई है. जिले के इन प्रसिद्ध मेंलो में पहले टांगा दौड़ होती थी और शहर सहित आस-पास के सभी ग्रामीण बड़ी ही उत्सुकता से भाग लेते थे. लोगों का कहना है कि यह एक सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है. लेकिन, पशु प्रेमियों से सम्बन्धित एक एनजीओ के विरोध के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है. लेकिन, एक बार फिर से यह मामला जोर पकड़ रहा है.

पढ़े- बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

संघर्ष समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो 19 अगस्त को नागौर में आन्दोलन भी किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि तांगा दौड़ नागौर के लोगों की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है. लोगों की मांग है कि जब तमिलनाडु में अध्यादेश लाकर जल्लीकट्टू करवाया जा सकता है, तो नागौर में तांगा दौड़ भी शुरु कराया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details