नागौर. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर राजकीय चिकित्सा संस्थानों में वे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो अब स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें निरोगता का शुभकामना पत्र दिए जाने की सकारात्मक मुहिम जारी है. बता दें कि पंडित जेएलएन अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड में बेहतर चिकित्सा सुविधा पाकर अपने हौसले की बदौलत ठीक हो चुके कोरोना मरीजों को घर विदा करते वक्त चिकित्सकीय स्टॉफ ने निरोगता का शुभकामना पत्र भेंट किया.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल ने बताया कि आसोप के पास स्थित सेंदणी गांव निवासी रामकंवरी, उम्र 60 वर्ष का ऑक्सीजन सैच्युरेशन भर्ती किए जाने वाले दिन 3 मई को 60 और जिले के मकराना उपखण्ड क्षेत्र की राणीगांव निवासी देवीसिंह, उम्र 68 वर्ष का ऑक्सीजन सैच्युरेशन 11 मई को भर्ती किए जाने वाले दिन 78 पाया गया.
पढ़ें:कोरोना महामारी : भूख से होने वाली मौत पर कैसे लगे रोक ?