नागौर. सोलर प्लांट लगाकर ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित करने वाले नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जीतेंद्र सोनी के नवाचार को पूरे प्रदेश में रोल मॉडल माना गया है. जिसपर नागौर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की ओर से राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड (रेका) दिया गया है.
यह पुरस्कार राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. सुबोध अग्रवाल और राज्य ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार की ओर से जारी किया गया है. गौरव की बात यह है कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड का प्रशस्ति पत्र जिला कलक्टर डाॅ. जितेंद्र कुमार सोनी को कलेक्ट्रेट कार्यालय नागौर में प्रदान किया गया.
पढ़ें:पढ़ें- CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा