राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस, लोगों ने दीप जलाकर दिए कोरोना से बचाव के संदेश - नागौर में लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन के बीच नागौर का स्थापना दिवस इस बार खास अंदाज में मनाया गया. लोगों ने रविवार को शाम को अपने घरों और मोहल्लों में दीपक जलाए और लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना वायरस से बचाव के संदेश दिए.

नागौर न्यूज,  नागौर में लॉकडाउन का असर,  नागौर स्थापना दिवस, nagore foundation day, nagore news, effect of corona in nagore
खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस

By

Published : Apr 27, 2020, 3:00 PM IST

नागौर.अक्षय तृतीया (आखातीज) के मौके पर नागौरवासियों ने रविवार को नागौर स्थापना दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया. लॉकडाउन के चलते नागौरवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों और मोहल्लों में दीपक जलाए.

खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस

रविवार को जैसे ही शाम ढली तो जिले का हर घर, गली और मोहल्ला दीपक की रोशनी से जगमगा उठा. नागौरवासियों ने कई जगहों पर दीपक से आकृति बनाकर और दीवारों पर स्लोगन लिखकर लोगों को कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला करने और लॉकडाउन का पालन करने के संदेश दिए.

पढ़ेंःझालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक

उल्लेखनीय है कि, नागौर शहर का स्थापना दिवस हर साल अक्षय तृतीत (आखातीज) के मौके पर धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते कोई कार्यक्रम या समारोह आयोजित नहीं किया जा सका, पर शहर वासियों ने दीपक जलाकर इस बार के स्थापना दिवस को और यादगार बना लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details