नागौर. जिले की खेल प्रतिभाएं देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. जिले के छोटे से गांव सिंगड़ के बलवीर सिंह ने असम के गुवाहाटी में आयोजित मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बलवीर की इस सफलता पर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की.
मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर मंगलवार वापस नागौर पहुंचे, बलवीर सिंह का नागौर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. बलवीर सिंह के नागौर पहुंचने की सूचना मिलने पर खेल प्रेमी, परिजन और ग्रामीण नागौर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए, जहां सभी ने खुशी जताते हुए बलवीर का माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.