नागौर.जिले के खींवसर विधानसभा उपचुनाव में पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई माकूल व्यवस्था के चलते सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ. मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने भी राहत की सांस ली. क्योंकि चुनाव से पहले खींवसर विधानसभा क्षेत्र के 266 मतदान केंद्रों में से 121 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान बूथ की श्रेणी में रखा गया था.
सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान पूरे दिन शांतिपूर्ण रहा और शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में कुल 62.49 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने सहयोग करने वाले तमाम लोगों का आभार जताया