नागौर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर शहर के व्यापार संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों के आग्रह पर नागौर जिला प्रशासन ने बुधवार से 4 दिन तक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश के बाद मंगलवार को होटल व्यवसाय, मिठाई प्रतिष्ठान और फास्ट फूड से जुड़े व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. वहीं, नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 953 तक जा पहुंचा है.
व्यापार संगठन ने जताया विरोध नागौर जिला मुख्यालय पर कोरोना सक्रमण के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों के बाद स्थानीय निवासियों के साथ व्यापार संगठन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों ने सोमवार जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी से मुलाकात करते हुए, शहर में व्यापार संगठन ने सभी प्रतिष्ठानों को स्वैचिछक रूप से लॉकडाउन करने की मांग की थी. उसके बाद जिला कलेक्टर ने बुधवार से अगले 4 दिनों तक शहर को स्वैच्छिक रूप से लॉकडाउन के फैसले को मंजूरी दे दी.
पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागौर में 4 दिनों का लॉकडाउन लागू...
नागौर में घोषित किए गए स्वैच्छिक रूप से लॉकडाउन शुरू होने से पहले व्यापारी वर्ग की गुटबाजी खुलकर सामने आई है. शहर में स्वैच्छिक रूप से लॉकडाउन की खिलाफत करते हुए नागौर शहर के कई व्यापारियों ने जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपकर अपने प्रतिष्ठान को खुला रखने की मांग की.
वहीं, नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार उन्होंने बताया कि नागौर शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों से जुड़े पदाधिकारियों की मांग के अनुरूप स्वैच्छिक रूप से लॉकडाउन की अनुमति दी गई थी. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप सदस्य लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिस व्यापारी को अपने प्रतिष्ठान खोलना है. उसे खुला रखे लेकिन मास्क लगाना एंव दुकानों में सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी.
पढ़ें-नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग
जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ते हुए 953 तक जा पहुंचा है. वर्तमान में 233 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है. जबकि, नागौर जिले में 18 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. शहर के कई वार्ड और सब्जी मार्केट में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले एक साथ आ जाने से नागौर शहर के लोग के साथ व्यापारियों में भी खौफ का माहौल देखने को मिल रहा था.