नागौर. शहर के राजकीय गर्ल्स कॉलेज में एक बार फिर छात्रसंघ की चारों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. इससे पहले 2015 और 2011 में छात्रसंघ के चारों पदों पर पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुड्डी मुंडेल, उपाध्यक्ष संतोष गुर्जर, महासचिव नंदिनी सोनी और संयुक्त सचिव सनम खान को बुधवार को शपथ दिलाई गई.
पढ़ें: 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'
राजकीय माडी बाई गर्ल्स कॉलेज में इस साल छात्रसंघ चुनाव के लिए चारों पदों पर एक-एक आवेदन आया था. ऐसे में यहां चारों पदों पर ही पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. कॉलेज में बुधवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य वृंदा सिंह ने प्रमाण पत्र दिए और शपथ दिलाई. बता दें कि इस कॉलेज में इससे पहले 2015 और 2011 में भी सभी चारों पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुई थी.
नागौर के गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ के चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन माडी बाई गर्ल्स कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य वृंदा सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए गुड्डी मुंडेल, उपाध्यक्ष पद पर संतोष गुर्जर, महासचिव पद पर नंदिनी सोनी और संयुक्त सचिव पद के लिए सनम खान का एक-एक ही आवेदन आया था. सभी के आवेदन सही थे और किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया इसलिए इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.