राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर विशेष डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का हुआ आगाज - नागौर न्यूज

नागौर में रविवार को विशेष डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी में 40 से ज्यादा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई है. वहीं इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है, लेकिन उनका लाभ तभी लिया जा सकता है, जब योजनाओं की पूरी जानकारी हो. इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरुक होना पड़ेगा.

विशेष डिजिटल चित्र प्रदर्शनी, Special digital picture exhibition started

By

Published : Nov 25, 2019, 9:13 AM IST

नागौर.भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क, अजमेर की और से नागौर के टाउन हॉल में विशेष डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का आगाज हुआ. इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक मोहन राम चौधरी ने उदघाटन किया.

विशेष डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का हुआ आगाज

इस प्रदर्शनी में 40 से ज्यादा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई है. कुछ पैनल में डिजिटली रूप से एलईडी के जरिए भी देश और सरकार से जुड़ी सूचनाओं का डिस्प्ले किया गया है. स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया, स्किल इंडिया, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जल शक्ति जैसी कई योजनाओं की जानकारी पैनल के जरिए प्रदर्शित की गई. जिसे देखकर लोगों ने खासी जानकारी हासिल की.

पढ़ेंः पुलिस सेवा के दौरान देखी बाल श्रमिकों की जिंदगी तो DSP शर्मा ने बनाई शॉर्ट फिल्म पंछी, संदेश - बच्चों से ना छीने उनका बचपन

इस मौके पर अपने सम्बोधन में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है, लेकिन उनका लाभ तभी लिया जा सकता है, जब योजनाओं की पूरी जानकारी हो, इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरुक होना पड़ेगा.

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो अजमेर द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास भारत सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां पर लगाई गई, इस चित्र प्रदर्शनी द्वारा सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दे रही है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु आमजन को जोड़कर प्रत्येक निचले तबके के लोगों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है.

पढ़ेंः मिट्टी को मनचाहा आकार देने वाले पोकरण के कुंभकारों पर आर्थिक संकट की मार, अब सरकार से मदद की दरकार

कार्यक्रम में विधायक मोहन राम चौधारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक के कारण देश में हर साल 3 लाख लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है. इसकी रोकथाम के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित किया जाना जरूरी है. प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत सरकार की महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है.

जिससे प्रत्येक व्यक्ति इन योजनाओं से अवगत होकर इनका पूरा लाभ उठा सकें. उद्घाटन सत्र में स्वच्छ भारत अभियान, जल शक्ति अभियान विभिन्न योजनाओं पर दी गई जानकारी के आधार पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर सहायक निदेशक कैलाश चंद्र मीणा, मुकेश शर्मा, भरत भार्गव प्रभारी क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो अजमेर भी मौजूद रहे.

पढ़ेंः 1 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग होगा अनिवार्य...जल्द बनवा लें नहीं तो उठाने पड़ सकते हैं ये नुकसान

प्रदर्शनी में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, भारतीय डाक विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, कृषि विभाग, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम और अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details