राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: सड़क हादसे के 24 घंटे बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए परिजन - Nagaur road accident news

नागौर में सड़क हादसा या गहरी साजिश के मामले में नरेंद्र नाम के युवक की मौत के 24 घंटे बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए है. वहीं परिजनों ने आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही अपनी कई मांगे प्रशासन के सामने रखी है.

Nagaur road accident news, नागौर सड़क हादसा न्यूज
नागौर सड़क हादसा पोस्टमार्टम

By

Published : Nov 29, 2019, 3:30 PM IST

नागौर.गुरुवार को परिवहन कार्यालय के बीकानेर रोड पर सड़क हादसें में नरेंद्र नाम के युवक की मौत बाद परिजनों ने समझाइश के बाद मौत के 24 घंटे बाद आखिरकार नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने और शव उठाने पर सहमति दी.

जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि परिजनों ने पुलिस को मामले में 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है और तय समय मे ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. हादसे में दिनेश माली नाम का युवक भी गम्भीर घायल हुए था. दिनेश नागौर के साल 2018 के बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जो इन दिनों पैरोल पर आया हुआ है.

सड़क हादसे के 24 घंटे बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए परिजन

कोतवाली थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि पुलिस ने जोधपुर के एम्स अस्पताल में इलाज करा रहे दिनेश के पर्चा बयान ले लिए है और उसके बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा 302 और 120 बी में अजय सिंह और नरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम हरियाणा भेज दी गई है.

मामले में नरेंद्र और दिनेश परिजनों इसे गहरी साजिश बताते हुए जेएलएन अस्पताल के बाहर धरना शुरू किया था और समझाइश के बाद धरना खत्म किया गया. हालांकि एएसपी राम कुमार, सीओ तेजपाल और कोतवाली थानाधिकारी अमराराम कल से ही समझाइश में लगे रहे थे. आखिरकार माली समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप अन्य समाज के लोगों से हुई वार्ता के बाद परिजन मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने और शव लेने पर राजी हो गए.

पढ़ें- जयपुरः प्रशासन ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, हल्के-फुल्के हुए विरोध

बता दें कि गुरुवार को दोपहर नागौर कोतवाली थाना के बीकानेर रोड पर परिवहन कार्यालय के पास सड़क हादसा होने से बेकाबू ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया कार सवार नरेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. एक अन्य दिनेश माली गंभीर घायल होने पर दिनेश को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर किया गया. दिनेश ने पुलिस को पर्चा बयान में उसको फेसबुक मैसेंजर पर धमकी मिलने की बात भी कही है. वहीं गुरुवार को अजय और उसके भाई नरेंद्र की और से दिनेश को उसके घर आकर धमकी देने की बात भी दिनेश ने अपने पर्चा बयान में कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details