नागौर.डीडवाना-नागौर रोड पर गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने मृतकों के शव राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. अब रोल थाना पुलिस को हादसे का CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
डीडवाना-नागौर रोड पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. घायल का उपचार चल रहा है, जबकि मृतकों के शव रोल थाना पुलिस ने राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. जानकारी के अनुसार, रोल और नागौर के बीच एक कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी.
यह हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया पुलिस के अनुसार, हादसे में कार सवार वकील गौतम नायक, उसके दोस्त शागिर खान और लक्ष्मण माली की मौत हो गई, जबकि सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसका उपचार चल रहा है.