राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः खड़ी डंपर में कार ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, हादसा CCTV में कैद - nagaur news

नागौर में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं ये दर्दनाक सड़क हादसा CCTV में कैद हो गया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

road accident in nagaur, राजस्थान न्यूज
नागौर सड़क हादसा CCTV में कैद

By

Published : Oct 30, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 2:01 PM IST

नागौर.डीडवाना-नागौर रोड पर गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने मृतकों के शव राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. अब रोल थाना पुलिस को हादसे का CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

नागौर सड़क हादसा CCTV में कैद

डीडवाना-नागौर रोड पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. घायल का उपचार चल रहा है, जबकि मृतकों के शव रोल थाना पुलिस ने राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. जानकारी के अनुसार, रोल और नागौर के बीच एक कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी.

यह हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया पुलिस के अनुसार, हादसे में कार सवार वकील गौतम नायक, उसके दोस्त शागिर खान और लक्ष्मण माली की मौत हो गई, जबकि सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसका उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें.नागौर: डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत

हादसे की जानकारी मिलने पर रोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर मृतकों और घायल को गाड़ी से निकलवाया. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव जिला मुख्यालय के राजकीय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में रखवाए हैं, जबकि घायल का उपचार चल रहा है.

इस पूरे मामले में घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. CCTV कैमरे मे हादसा कैद हो गया. इसके साथ ही सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज के वीडियो लिए गए है. पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़ कर भाग गया. उसकी तलाश जारी है और इस मामले में अनुसंधान चल रहा है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details