राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के परबतसर उप कारागार में कैदी ने की आत्महत्या, पत्नी और 2 बेटियों की हत्या का था आरोपी

नागौर में परबतसर के उप कारागार में पत्नी और दो बेटियों की हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली. आरोपी मन्नाराम गुर्जर विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था.

nagaur prisoner commits suicide parbatsar sub jail
नागौर के परबतसर उप कारागार में कैदी ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 14, 2023, 9:49 PM IST

नागौर. जिले की मकराना तहसील के दिलढाणी गांव में दो बेटियों समेत पत्नी को कुल्हाड़ी के वार से मौत के घाट उतारने के आरोपी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी मन्नाराम गुर्जर परबतसर के उप कारागार में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था. जहां उसने अपने बैरक में आत्महत्या कर ली.

दिमागी रोग से ग्रस्त था कैदीःविचाराधीन कैदी द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मकराना एसीजेएम सोनिया गौरी, एसडीएम बलवीर सिंह जाट और मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने जेल परिसर का जायजा लिया. जहां मौका मुआयना करने के साथ ही घटना की जानकारी जुटाई गई. इसके बाद मृतक का उप जिलाअस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. बताया जा रहा है कि दिमागी चोट के बाद से दिल ढाणी निवासी मृतक मन्नाराम मानसिक रोग से ग्रस्त था. जेल प्रशासन के मुताबिक अल सुबह करीब पांच के आसपास ने आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से मुआयना कर रही है.

ये भी पढ़ेंःBarmer Suicide Case : युवक-युवती ने की आत्महत्या, सामने आई ये हकीकत

तिहरे हत्याकांड की याद हुई ताजाःबीती तीन अप्रैल की रात को मकराना के दिल ढाणी गांव में सोते वक्त अपनी पत्नी, दो बेटियों पर कुल्हाड़ी से मन्नाराम गुर्जर ने हमला कर दिया था. इस घटना में मौके पर ही उसकी बेटियों ने दम तोड़ दिया था. जबकि घटना के बाद पांच दिन बाद मन्नाराम की पत्नी केसरी देवी की जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना के तत्काल बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया था. आरोपी को 7 अप्रैल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. जिसके तहत उसे परबतसर उप कारागार में रखा गया था. बुधवार सुबह उसकी आत्महत्या की खबर सामने आई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details