मकराना (नागौर). बिजली चोरी रोके जाने को लेकर विद्युत निगम की ओर से मकराना के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान निगम अधिकारियों और कार्मिकों के एक दल में नगर परिषद के विभिन्न वार्डों सहित मकराना शहरी क्षेत्र से सटी कॉलोनियों में जांच का कार्य किया गया.
मकराना सहित आसपास के क्षेत्रों में कृषि कनेक्शनों के अतिरिक्त विद्युत कनेक्शनों के बकाया वसूली अभियान के अंतगर्त अधिशाषी अभियंता श्रवणराम बिडियासर, कनिष्ठ अभियंता मकराना पंकज गुप्ता और राकेश कुमार मीणा मय कार्मिकों ने अनेक स्थानों पर जांच की. उन्होंने कार्रवाई के दौरान गलत तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. निगम ने जुर्माना वसूली की भी कार्रवाई की है.
मकराना नगर परिषद क्षेत्र में बिजली की चोरी को लेकर अधिकारियों से लगातार शिकायतें की जा रहीं थीं. इन शिकायतों के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों ने बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. विभागीय अधिकारियों की ओर से विभिन्न स्थानों पर करीब सौ उपभोक्ताओं के यहां पर जांच की गई. जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का उपयोग गलत तरीके से किए जाने की स्थिति स्पष्ट होने पर विभागीय अधिकारियों ने इन उपभोक्ताओं की शीटें भरीं और जुर्माना राशि वसूली की कार्रवाई भी की.