नागौर. जिले से पांचौड़ी थाना क्षेत्र के खारी कर्मसोता गांव में सोमवार शाम को एक विवाहिता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने तीन बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया था. इससे विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.
नागौर जेएलएन अस्पताल में पाचौड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी मे तीनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ. थानाधिकारी निसार खान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. गंभीर हालत में चारों को नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान विवाहिता और उसके पुत्र व पुत्री की मौत हो गई है. खारी कर्मसोता गांव के रहने वाले ओमप्रकाश नायक मजदूरी के लिए गए थे तो पत्नी कानी देवी ने 6 साल के बेटे राकेश, 5 साल के सोनू और 3 साल की बेटी उर्मिला के साथ कीटनाशक पी लिया था. जिससे चारों की हालत बिगड़ गई थी.
यह भी पढ़ें:सीकरः विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच