नागौर. जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के अवैध बजरी परिवहन और खनन के खिलाफ अभियान के लिए दिए गए निर्देशों का असर अब धरातल पर भी दिखाई देने लगा है. नागौर जिला पुलिस की ओर से अवैध बजरी परिवहन खनन के खिलाफ खींवसर के नागड़ी फांटा पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने बजरी का अवैध परिवहन कर रहे चार लोगों को पकड़ा है.
पुलिस को चकमा देकर भागे माफिया
वहीं नागौर की सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक डम्पर को रुकवाना चाहा लेकिन चालक वाहन लेकर भाग निकला. इसके बाद सदर पुलिस ने डम्पर का पीछा किया. रास्ते में खनन माफिया ने पुलिस का रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस जाप्ता नहीं रुका.
पढ़ें:बीकानेर में ऊंट तस्करी का आरोप, ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे थे...
बाइक जलाकर रास्ता रोकने का प्रयास
बदमाशों ने एक बाइक को जलाकर रास्ता रोकने का प्रयास किया. यही नहीं, डम्पर का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की भी कोशिश की. आखिरकार सदर थाना पुलिस ने भेड़ गांव में जाकर डम्पर को पकड़ा. कार्रवाई में पुलिस ने 2 डम्पर और एक केम्पर को सीज किया है. इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरु कर 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:डूंगरपुर: गुजरात बॉर्डर पर 60 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, पिकअप गाड़ी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार
खींवसर में भी की कार्रवाई
इसी तरह जिले के खींवसर थाना इलाके में भी पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक खींवसर के नागड़ी फांटा पर अवैध खनन के विरुद्व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 4 डम्पर जब्त किए हैं. मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. CO विनोद कुमार ने बताया कि नागौर पुलिस की और से अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.