नागौर. आगामी 28 जनवरी को होने जा रहे निकाय चुनाव के मद्देनजर नागौर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है. आम तौर पर चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी ज्यादा देखी जाती है. ऐसे में ही पुलिस ने नाकाबंदी कर शराब से भरी एक जीप पकड़ी है. साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के निर्देशों पर जिलेभर में पुलिस अवैध शराब परिवहन पर नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में कुचेरा थाना इलाके में अवैध शराब की तस्करी की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद मूंडवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला के नेतृत्व में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई. अवैध शराब आने की सूचना पर कुचेरा थाने के हेड कांस्टेबल सीताराम को मय जाब्ता पूनास फांटा पर नाकाबंदी के लिए भेजा गया. नाकाबंदी के दौरान रेण की ओर से बिना नंबर प्लेट वाली एक जीप आई. जिसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया, मगर जीप चालक उसे बुटाटी की ओर भगा ले गया.