राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर पुलिस की बड़ी सफलता, तेल के 1700 टिन लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 आरोपी गिरफ्तार

नागौर जिले के सुरपालिया थाने के बुरड्डी गांव में ट्रक में भरे तेल के 1700 टिन लूटने के मामले में आखिरकार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. लूट के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से लूट का माल खरीदने के मामले में बीकानेर से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चारों को कोर्ट में पेश किया गया है.

Oil truck robbery case, nagore news, नागौर न्यूज
तेल ट्रक लूटने का मामला

By

Published : Dec 27, 2019, 5:12 PM IST

नागौर.जिले के सुरपालिया थाने के बुरड्डी गांव में ट्रक में भरे तेल के1700 टिन लूटने के मामले में आखिरकार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, 25 सितंबर 2019 को गुजरात से एक ट्रक को सुरपालिया थाना क्षेत्र के एनएच 58 पर आरोपियों ने कार लगाकर रोका और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करके सड़क के किनारे हाथ पैर बांधकर ट्रक में रखे सोयाबीन तेल के 1700 टिन लूट लिए थे.

तेल ट्रक लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इस प्रकरण में नागौर एसपी विकास पाठक ने लूट के प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी हेतु एडिशनल एसपी रामकुमार के निर्देश दिए थे. वहीं थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, गैंग के सरगना भरतपुर जेल में बंद ताहिर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए सुरपालिया थाने लेकर आई, पुलिस ने सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट समक्ष तीन आरोपियों के साथ लूट का माल खरीदने वाले राजकुमार माली को कोर्ट में पेश किया गया.

पढ़ेंःअजमेरः स्कूटी सवार महिला से पर्स छीनकर फरार युवक, सीसीटीवी में कैद घटना

वहीं कोर्ट ने चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है. बता दें कि गैंग का सरगना ताहिर मैव मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान में 30 से ज्यादा मारपीट फायरिंग लूट डकैती के मुकदमे दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details