मकराना (नागौर)जिले मकराना नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसुरती है कि एक पर्दानशी महिला भी बड़े से बड़े पद पर पहुंचकर जन सेवा के कार्यो को करती है.
वहीं कहा कि गृहकर लगाये जाने को लेकर सरकार की ओर से पूर्ववर्ती बोर्ड के समय जो आदेश दिये गये थे उन्हे लागू कर पाना बोर्ड की सहमति पर है. पूर्व में भी बोर्ड की बैठकों में गृहकर का विरोध किया गया था और जब तक बोर्ड की सहमति नहीं होती गृहकर यहां पर लगाना संभव नहीं है. उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि मकराना में आवारा साण्डों और गायों की समस्या काफी है, इस समस्या के समाधान को लेकर गो शाला संचालकों से वार्ता कर गायों को गो शाला पहुंचाये जाने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों पर पेड़ पौधे लगाये जाने का कार्य भी नगर परिषद की ओर से किया जायेगा.