राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल

नागौर-बीकानेर रोड पर देर रात हुए एक हादसे में नागौर विधायक मोहनराम चौधरी और उनके एक रिश्तेदार घायल हो गए. दोनों को जोधपुर रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

nagaur MLA car accident, नागौर-बीकानेर हाइवे न्यूज, विधायक मोहनराम चौधरी नागौर, MLA Mohanram chaudhary nagaur

By

Published : Sep 6, 2019, 1:18 PM IST

नागौर. विधायक मोहनराम चौधरी की कार अपने गांव अलाय से नागौर आ रहे समय अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में विधायक मोहनराम चौधरी और उनके रिश्तेदार रामचंद्र धुंधवाल घायल हो गए. यह हादसा नागौर-बीकानेर हाइवे पर गुरुवार की रात गोगेलाव गांव के पास हुआ.

रोड एक्सीडेंट में नागौर विधायक घायल

हादसे में घायल विधायक चौधरी और उनके रिश्तेदार रामचंद्र को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार बीती रात अलाय से नागौर की तरफ आते समय कृषि कॉलेज के पास किसी जानवर बचाने के प्रयास में नागौर विधायक मोहनराम चौधरी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के तत्काल बाद भाजपा नेता भोजराज सारस्वत अपनी कार से नागौर की तरफ आ रहे थे. उन्होंने कार पलटी देखी तो अपनी गाड़ी रोकी.

यह भी पढ़ें. नागौर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उन्होंने विधायक मोहनराम चौधरी और रामचंद्र धुंधवाल को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. कार का शीश टूटने के कारण विधायक चौधरी के शरीर पर कई जगह चोटें लगी हैं. अस्पताल में विधायक के घायलवस्था में आने के बाद तत्काल डॉक्टर को सूचित किया और उपचार शुरू किया गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details