नागौर. विधायक मोहनराम चौधरी की कार अपने गांव अलाय से नागौर आ रहे समय अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में विधायक मोहनराम चौधरी और उनके रिश्तेदार रामचंद्र धुंधवाल घायल हो गए. यह हादसा नागौर-बीकानेर हाइवे पर गुरुवार की रात गोगेलाव गांव के पास हुआ.
हादसे में घायल विधायक चौधरी और उनके रिश्तेदार रामचंद्र को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार बीती रात अलाय से नागौर की तरफ आते समय कृषि कॉलेज के पास किसी जानवर बचाने के प्रयास में नागौर विधायक मोहनराम चौधरी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के तत्काल बाद भाजपा नेता भोजराज सारस्वत अपनी कार से नागौर की तरफ आ रहे थे. उन्होंने कार पलटी देखी तो अपनी गाड़ी रोकी.