नागौर. खींवसर थाना क्षेत्र के ताड़ावास गांव में शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को मार डाला (husband kills wife in Nagaur). पत्नी के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी पति ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया लेकिन घर के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद खींवसर थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेते हुए महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है.
खींवसर थाना प्रभारी अशोक बिसु ने बताया कि ताड़ावास गांव के रामचंद्र पुत्र डावरराम मेघवाल ने अपनी पत्नी मंजू के सिर पर सरिए से वार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई. जहां आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है.
आवेश में हत्या- पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति पत्नी में छोटी छोटी बात को लेकर कहासुनी होती थी (Man kills wife with Iron Rod). थाना प्रभारी के अनुसार ताड़ावास गांव में रहने वाले रामचंद्र और उसकी पत्नी मंजू के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. इस दौरान अक्सर रामचंद्र मंजू की पिटाई भी कर देता था लेकिन शनिवार सुबह किसी बात को लेकर हुए झगड़े में रामचंद्र कुछ ज्यादा ही आवेश में आ गया. उसने घर में पड़े लोहे के सरिए से मंजू के सिर पर वार कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर तकरीबन पांच से छह बार वार किए, जिससे सिर से खून बहने लगा.