कुचामन सिटी (नागौर).कुचामन पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि जोधपुर क्षेत्र निवासी परिवादी ने कुचामन थाने में दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. जिसके मुताबिक परिवादी को कुचामन में एक मकान पर महिला ने फुसलाकर बुलाया और फिर धोखे से उसके साथ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. इसके बाद महिलाओं ने परिवादी को ब्लैकमेल कर उससे 16.50 लाख रुपए ऐंठ लिए. साथ ही और 10 लाख रुपयों की मांग कर रही थी.
थाना अधिकारी चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कुचामन थाना ने आईपीसी की धारा 389, 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने महिलाओं को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया.