नागौर. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव पर रामनवमी को गुरुवार को नागौर शहर में निकाली गई शोभायात्रा एक नया इतिहास बन गई. शहर में पहली बार काफी बड़े स्तर पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पूरा हिन्दू समाज शामिल हुआ. शहरवासियों ने शोभायात्रा को घंटों तक पैरों पर एक जगह खड़े होकर शोभायात्रा को देखा. शोभायात्रा में शामिल बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं, युवतियां सब भगवा रंग में रंगे दिखे. सबकी जुबान पर एक ही नाम था- जय श्री राम. हाथों में भगवा झंडे और सिर पर भगवा साफा न केवल पुरुषों ने पहना, बल्कि बालक-बालिकाओं और महिलाओं ने भी बड़े संख्या में पहन रखे थे. करीब चार घंटे निकली शोभायात्रा से शहर का पूरा माहौल राममय हो गया.
उत्साह ऐसा की दोपहर में ही पहुंचे : यूं तो खत्रीपुरा स्कूल मैदान से शोभायात्रा के शुभारम्भ का समय शाम चार बजे था, लेकिन उत्साहित राम भक्त दोपहर दो बजे ही वहां पहुंचना शुरू हो गए थे. निर्धारित समयानुसार 4 बजे शोभायात्रा को रवाना किया गया, लेकिन 100 से अधिक झांकियां, 30-40 चार पहिया वाहन, ऊंट-घोड़े और एक हाथी के साथ हजारों लोगों की भीड़ के चलते शोभायात्रा की लम्बाई चार किलोमीटर से अधिक हो गई. सात बजे बख्तासागर तालाब पार्क पहुंचना था, लेकिन आठ बजे तक रेलवे स्टेशन चौराहे से झांकियां गुजरती रही.