राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर प्रताड़ना मामलाः पीड़ित युवकों से मिले राष्ट्रीय SC आयोग के उपाध्यक्ष एल मुरुगन - National SC Commission

नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणू गांव में दो दलित युवकों को प्रताड़ित किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एल. मुरुगन ने दोनों पीड़ित युवकों से मुलाकात की. पढ़ें विस्तृत खबर....

Nagaur harassment case, National SC Commission, नागौर प्रताड़ना मामला, राजस्थान न्यूज, अनुसूचित जाति आयोग
नागौर पहुंचे राष्ट्रीय SC आयोग के उपाध्यक्ष

By

Published : Feb 22, 2020, 7:16 PM IST

नागौर। नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणू गांव में दो दलित युवकों को प्रताड़ित किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एल. मुरुगन ने दोनों पीड़ित युवकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने युवकों से पूरे मामले की जानकारी ली और उनके बयान भी दर्ज किए.

नागौर पहुंचे राष्ट्रीय SC आयोग के उपाध्यक्ष

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुरुगन ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग पीड़ित परिवार को मदद दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेगा. इतना ही नहीं शिक्षा वंचित दोनों युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे.

मुरुगन ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विकास पाठक से पांचौड़ी थाने में दर्ज दोनों मुकदमों के बारे में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली है. इसके अलावा जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से दोनों पीड़ित परिवारों को दी गई आर्थिक सहायता के संबंध में भी चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'

मुरुगन ने बताया कि नागौर जिला पुलिस से मामले की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया गया है. जिसके आधार पर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी.

आपको बता दें कि नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणू गांव में 16 फरवरी के दिन दो दलित युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. दोनों युवक एक सर्विस सेंटर पर बाइक की सर्विस करवाने गए थे. इस दौरान उनपर पर चोरी का इल्जाम लगाकर उन्हें काफी मारापीटा गया.

यह मामला तब प्रकाश में आया जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details