नागौर। नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणू गांव में दो दलित युवकों को प्रताड़ित किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एल. मुरुगन ने दोनों पीड़ित युवकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने युवकों से पूरे मामले की जानकारी ली और उनके बयान भी दर्ज किए.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुरुगन ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग पीड़ित परिवार को मदद दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेगा. इतना ही नहीं शिक्षा वंचित दोनों युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे.
मुरुगन ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विकास पाठक से पांचौड़ी थाने में दर्ज दोनों मुकदमों के बारे में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली है. इसके अलावा जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से दोनों पीड़ित परिवारों को दी गई आर्थिक सहायता के संबंध में भी चर्चा की गई है.