नागौर.यहां राजस्थान के नागौर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि चार साल तक आपस में लड़ते रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट. अब छह महीने बचे हैं तब पिटारा खोला है. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल कि उपलब्धियां भी गिनाईं.
नागौर की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हुईःकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ हर मोर्चे पर देश मजबूत हुआ है. विदेश नीति, आंतरिक सुरक्षा हुई है मजबूत. केंद्रीय मत्सय एवं पशुपालन मंत्री संजीव बालियान ने नागौर के बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में 4 साल तक गहलोत व पायलट आपस में लड़ते रहे और अब जब केवल 6 महीने बचे हैं, तब अशोक गहलोत ने अपना पिटारा खोला है. उन्होंने जो घोषणाएं की हैं वह काम कैसे पूरे होंगे. वहीं बालियान ने मोदी सरकार के 9 साल के दौरान नागौर जिले में जो विकास के कार्य केंद्र सरकार ने करवाएं हैं. उनके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागौर में जो लंबे समय से मांग की जा रही थी. उस मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है.