मकराना (नागौर). जिले के मकराना उपखंड में सोमवार को सुन्नी नोजवान कमेटी की ओर से जश्ने गौसे पाक का आयोजन किया गया. बता दें कि जलसे में सैय्यद तनवीर हाशमी ने गौस पास की जीवनी पर रोशनी डाली और तकरीर की. उन्होने कहा कुरान की तिलावत करे, हक की बात कहे, दुसरों को कभी नुकसान नहीं पहुंचे और झूठ बोलने से तौबा करे.
उन्होने कहा झूठ बोलना बहुत बडा गुनाह है साथ ही कहा अल्लाह का पसंदीदा दीन इस्लाम है. इस्लाम के फरमान पर चले, कुरान पढ़े और कुरान मे बताये मार्ग पर चले, अहले-बैत से मुहब्बत करें. वहीं उन्होने कहा कि विलायत गौसे पाक के दर से मिलती है. अपने दिल मे अहले-बैत की मुहब्बत और लबों पर कुरान है तो वो शख्स गुमराह नहीं हो सकता. गौस पाक और गरीब नवाज के दर से दुआए कबूल होती है, वलियों के वसिलों से दुआ की जाए. गौस पाक ने मुर्दे को जिंदगी बक्शी और दुनिया वालों को नबी की सुन्नतों और अल्लाह के फरमान के बारे में बताया.