राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः गौसे पाक के जीवन पर तकरीर का आयोजन, अली-अली के नाम पर झूमे अकीदतमंद - झूमे अकीदतमंद

नागौर जिले के मकराना उपखंड में सुन्नी नोजवान कमेटी की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी जशने गौसुलवरा बड़ी ही अकीदत के साथ मोहल्ला गौडा बास में आयोजित किया गया.

Akidtmand goes on the name of Ali-Ali, nagore news, नागौर न्यूज
अली-अली के नाम पर झूमे अकीदतमंद

By

Published : Dec 9, 2019, 4:51 PM IST

मकराना (नागौर). जिले के मकराना उपखंड में सोमवार को सुन्नी नोजवान कमेटी की ओर से जश्ने गौसे पाक का आयोजन किया गया. बता दें कि जलसे में सैय्यद तनवीर हाशमी ने गौस पास की जीवनी पर रोशनी डाली और तकरीर की. उन्होने कहा कुरान की तिलावत करे, हक की बात कहे, दुसरों को कभी नुकसान नहीं पहुंचे और झूठ बोलने से तौबा करे.

अली-अली के नाम पर झूमे अकीदतमंद

उन्होने कहा झूठ बोलना बहुत बडा गुनाह है साथ ही कहा अल्लाह का पसंदीदा दीन इस्लाम है. इस्लाम के फरमान पर चले, कुरान पढ़े और कुरान मे बताये मार्ग पर चले, अहले-बैत से मुहब्बत करें. वहीं उन्होने कहा कि विलायत गौसे पाक के दर से मिलती है. अपने दिल मे अहले-बैत की मुहब्बत और लबों पर कुरान है तो वो शख्स गुमराह नहीं हो सकता. गौस पाक और गरीब नवाज के दर से दुआए कबूल होती है, वलियों के वसिलों से दुआ की जाए. गौस पाक ने मुर्दे को जिंदगी बक्शी और दुनिया वालों को नबी की सुन्नतों और अल्लाह के फरमान के बारे में बताया.

पढ़ेंःजयपुर में रात भर चला जलसा, मौलानाओं ने कहा- नबी के जीवन से प्रेरणा लेकर सच बोलें

मौलाना तनवीर हाशमी ने बताया कि गौसे आजम मां के पेट से हाफिजे कुरान बनकर दुनिया में तशरीफ लाये और इन्होंने कुराने पाक का संदेश दुनिया में आम किया. मौलाना ने कहा कि औरतों को चाहिये की वो घरों मे कुरान की तिलावत करें. बच्चों को कुरान की तालीम दिलाए. अपने दिल में इश्क-ए-मुस्तफा बसाए और नमाजों की पाबंदी करें. वहीं जलसे में मौलाना बुरहान सैय्यद अली ने भी बयान किया और इन्होने भी गौसे पाक के जीवन पर रोशनी डाली. वहीं नातख्वा मोहम्मद शकीर रजा ने अपनी दिलकश आवाज में शानदार नाते मुस्तफा पेश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details