राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः दो बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, एक घायल - Bike collision

नागौर जिले में दयालपुरा गांव के पास सोमवार को हुए एक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार एक अन्य शख्स भी घायल हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब पिता-पुत्र बाइक पर बैंक जा रहे थे.

Father-son death in a clash between two bikes, nagore news, नागौर न्यूज

By

Published : Nov 25, 2019, 7:04 PM IST

नागौर.जिले के डीडवाना थाना इलाके के दयालपुरा गांव के पास डीडवाना-सीकर हाइवे पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी हादसे में घायल हो गया.

दो बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत

बता दें कि पांडोराई गांव निवासी प्रभुराम बाजिया और उसके पिता भोमाराम बाजिया बाइक पर अपने गांव से लालासरी गांव के बैंक जा रहे थे. रास्ते में दयालपुरा गांव के पास उनकी बाइक से सामने से आ रही बाइक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रभुराम और भोमाराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम मानसिंह बताया जा रहा है.

पढ़ेंःसीकर में सड़क दुर्घटना, ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने दोनों शव को भी बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details