नागौर. श्रद्धा और भक्ति का लोकपर्व शीतला अष्ठमी सोमवार को जिलेभर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. वहीं शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी भक्त दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि शीतला माता मंदिर के बाहर रविवार देर रात से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी.
वहीं महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया और घरों में भी सोमवार को ठंडे पकवान ही खाए गए. कई महिला समूह मंगल गीत गाते हुए शीतला माता के मंदिर पहुंची. रविवार देर रात से शुरू हुई यह मेला सोमवार रात तक चलेगा.
बता दें कि मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतारें देखी गई. यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया गया. श्रद्धालु भी माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे और माता का दर्शन कर भोग लगाएं.