राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः मकराना चुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ सभापति की कुर्सी के लिए गुटबाजी आई सामने

नागौर जिले के मकराना नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत के साथ ही सभापति की कुर्सी का खेल भी शुरू हो गया है. तीन दावेदारों ने कांग्रेस में खेमे में खलबली मचा दी है.

Factionalism in congressman's chair with congress victory, nagore news, नागौर न्यूज

By

Published : Nov 19, 2019, 6:40 PM IST

मकराना (नागौर) राज्य के 49 निकायों में सदस्य पदों के लिए हुए चुनाव के नतीजे सामने आए है. नागौर जिले की मकराना नगर परिषद में मतगणना सुबह 8 बजे शुरू. बता दें कि 55 वार्डों में चुनाव लड़े 313 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला हुआ.

कांग्रेस की जीत के साथ सभापति की कुर्सी में गुटबाजी सामने

मकराना नगर परिषद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन की बेटी समरीन वार्ड 32 से कांग्रेस से चुनाव जीत गईं हैं. वर्तमान सभापति शौकत गौड भी कांग्रेस से वार्ड 13 से चुनाव जीते है. उनके बड़े भाई मुख्यतार गौड की पुत्रवधू वार्ड18 से निर्दलीय प्रत्याशी रुकसार के परिणामों ने चौका दिया. कांग्रेस के पास 35 का बहुमत हासिल किया है. वहीं भाजपा के विधायक रूपाराम भी ज्यादा करिश्मा नहीं दिखा पाए. भाजपा के तीन पार्षद चुनाव जीते, तो निर्देलीय 17 पार्षदों ने जीत का परचम लहराया है.

पढ़ेंःबाड़मेर में कांग्रेस को निर्दलीय का समर्थन, करना चाहते हैं अपने वार्ड का विकास

पूर्व सभापति सलाम भाटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनके चार परिवार के सदस्य इस बार निकाय चुनाव में चुनाव जीतकर आए हैं और इस बार सभापति के सीट के लिए मजबूत दावेदार के रूप में अपनी दावेदारी जता रहे हैं. उधर उपसभापति अब्दुल समद सिसोदिया की पत्नी परवीन वार्ड 37 से विजयी हुई है. वो भी कांग्रेस से सभापति की दावेदारी जता रहे हैं. वहीं वार्ड 26 से से निर्दलीय के रूप में चुनाव जीते महेश कुमार जो दूल्हे की वेशभूषा में मतगणना केंद्र पहुंचे जिसका विवाह कल होगा.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत कमजोर: सतीश पूनिया

मकराना निकाय चुनाव मतगणना में पहले राउंड का परिणाम

  • वार्ड 1- रब्बान अहमद, कांग्रेस
  • वार्ड 2- मनोज कुमार, निर्दलीय
  • वार्ड 3- सुशीला कंवर, कांग्रेस
  • वार्ड 4- यशोदा देवी, कांग्रेस
  • वार्ड 5- गोविन्द लाल, निर्दलीय
  • वार्ड 6- ईश्वर बंजारा, भाजपा
  • वार्ड 7- नोरतनमल, निर्दलीय
  • वार्ड 8- फूल चौधरी, निर्दलीय
  • वार्ड 9- अब्दुल सत्तार, कांग्रेस
  • वार्ड 10- मेहन्दी हसन, कांग्रेस
  • वार्ड 11- विनोद सोलंकी, भाजपा
  • वार्ड 12- चुन्नीलाल. निर्दलीय
  • वार्ड 13- शौकत अली सभापति, कांग्रेस
  • वार्ड 14- रूबीना बानों, कांग्रेस

मकराना निकाय चुनाव मतगणना में दूसरे राउंड का परिणाम

  • वार्ड 15- शबनम बानों, कांग्रेस
  • वार्ड 16- देवी सिंह बीका, भाजपा
  • वार्ड 17- शबाना, कांग्रेस
  • वार्ड 18- रूकशाना, निर्दलीय
  • वार्ड 19- इस्लामुद्दीन, कांग्रेस
  • वार्ड 20- मोहम्मद असलम, निर्दलीय
  • वार्ड 21- मोहम्मद आदिल, कांग्रेस
  • वार्ड 22- नजमा बेगम, कांग्रेस
  • वार्ड 23- शाहिदा, कांग्रेस
  • वार्ड 24- शाहिदा, कांग्रेस
  • वार्ड 25- मोहम्मद, कांग्रेस
  • वार्ड 26- महेश कुमार, निर्दलीय
  • वार्ड 27- शाहनवाज, कांग्रेस
  • वार्ड 28- फारूक़ अहमद, निर्दलीय

मकराना निकाय चुनाव मतगणना में तीसरे राउंड का परिणाम

  • वार्ड 29- हलीम, कांग्रेस
  • वार्ड 30-शहनाज, कांग्रेस
  • वार्ड 31- मुमताज, निर्दलीय
  • वार्ड 32- समरीन, कांग्रेस
  • वार्ड 33- अजीत सिंह, निर्दलीय
  • वार्ड 34- शक्ति सिंह, निर्दलीय
  • वार्ड 35- फारूक़ अहमद, कांग्रेस
  • वार्ड 36- फारूक़ अहमद, कांग्रेस
  • वार्ड 37- परवीन बेगम, कांग्रेस
  • वार्ड 38- इफ्तेखारूदीन, कांग्रेस
  • वार्ड 39- इरशाद गैसावत, कांग्रेस
  • वार्ड 40- जेबा कोशर, कांग्रेस
  • वार्ड 41- जाहिदा, कांग्रेस
  • वार्ड 42- मोहम्मद इकबाल, निर्दलीय

मकाराना निकाय चुनाव मतगणना में चौथे राउंड का परिणाम

  • वार्ड 43- सिराजुद्दीन, निर्दलीय
  • वार्ड 44- नीरमा, निर्दलीय
  • वार्ड 45- नसीम, निर्दलीय
  • वार्ड 46- सद्दाम हुसैन, निर्दलीय
  • वार्ड 47- अब्दुल अजीज, कांग्रेस
  • वार्ड 48- मोहम्मद खालिक, कांग्रेस
  • वार्ड 49- सलाम भाटी, कांग्रेस
  • वार्ड 50- हज्जन जुबेदा, कांग्रेस
  • वार्ड 51-मोहम्मद मदनी, कांग्रेस
  • वार्ड 52- अब्दुल कय्यूम, कांग्रेस
  • वार्ड 53- मोहम्मद अफजल, कांग्रेस
  • वार्ड 54- मुनिफा बेगन, कांग्रेस
  • वार्ड 55- शांति देवी, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details