राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: तीन स्तर की सुरक्षा से EVM पर रहेगी निगरानी... 23 मई को होगी मतगणना

नागौर में मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट को तीन स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही प्रत्याशियों की ओर से भी उनके चयन किए गए व्यक्ति ईवीएम और वीवीपेट पर निगरानी रख सकेंगे.

By

Published : May 7, 2019, 2:19 AM IST

तीन स्तर की सुरक्षा से EVM पर रहेगी निगरानी

नागौर. प्रदेश और देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक नागौर लोकसभा सीट पर सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. यहां एनडीए के टिकट पर हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस के टिकट पर ज्योति मिर्धा मैदान में है. जीत किसे मिलती है. इसका फैसला 23 मई को होगा.

तीन स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपेट को राजकीय मिर्धा कॉलेज में रखवाया जा रहा है. जहां इनकी तीन स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही प्रत्याशियों की ओर से भी उनके चयन किए गए व्यक्ति ईवीएम और वीवीपेट पर निगरानी रख सकेंगे. इसके लिए मिर्धा कॉलेज के मैदान में उनके रहने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से भी की गई है.

पिछली बार से साढ़े तीन फीसदी ज्यादा वोटिंग
इससे पहले सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में नागौर लोकसभा सीट पर 62.21 फीसदी वोट पड़े. जो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब साढ़े तीन फीसदी ज्यादा हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 58.90 फीसदी मतदान हुआ था.

तीन स्तर की सुरक्षा से EVM पर रहेगी निगरानी

मतदाताओं में नजर आया खासा उत्साह
मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. युवक-युवतियां, महिलाएं और बुजुर्गों ने भी उत्साह से वोट दिया. शादियों का सीजन होने के बावजूद मतदान का प्रतिशत बढा है. केराप गांव के सुनील सिंह की शादी 5 मई को हुई थी. उन्होंने सोमवार को देवताओं की जात लगाने के दौरान मतदान के लिए समय निकाला. वे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट दिया. इसी तरह दुगोली गांव का पवन जोशी घोड़ी चढ़ने से पहले शाम 5 बजे बूथ पर पहुंचा और लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति दी. आपको बता दें कि नागौर में 19 लाख 24 हजार 567 मतदाता हैं. इनमें से 11 लाख 96 हजार 832 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details