नागौर. विद्युत विभाग की सर्तकता टीम ने नागौर में 794 स्थानों पर विद्युत जांच की. 331 स्थानों पर बिजली की चोरी पकड़ी गई है. अधीक्षण अभियता आरबी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम ने खीवसर में 4 और सांजू में एक अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया.
पढ़ें:भर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार
विद्युत चोरी करने वालों पर 78 लाख 68 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. कई स्थानों पर घरेलू कनेक्शन में विद्युत की चोरी पकड़ी गई है. नागौर अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह ने बताया कि नागौर सर्किल में अब तक इस वर्ष 300 के करीब अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए जा चुके हैं. विद्युत चोरी पकड़ने पर इस वर्ष तक करीब दस करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है.
जयपुर में PWD सचिव सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
राजधानी के ज्योति नगर थाने में एक आईएएस समेत 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. मानसरोवर में रहने वाली आरती शर्मा नामक महिला ने पीडब्ल्यूडी सचिव राजेश यादव सहित वर्षा गुप्ता और राजेश दास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
आरती शर्मा ने पीडब्ल्यूडी सचिव सहित तीन लोगों पर पारिवारिक संपत्ति पर जबरन कब्जा करने, तोड़फोड़ करने और सामान चोरी करने के आरोप लगाए हैं. ज्योति नगर थाने में यह हाईप्रोफाइल मामला दर्ज किया गया है. आरती शर्मा की ओर से दी गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसने लाल कोठी स्थित कुबेर शॉपिंग सेंटर में एक ऑफिस आईएएस राजेश यादव और उनके दो अन्य परिचित वर्षा गुप्ता व राजेश दास को किराए पर दिया था.