राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: नागौर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष चुनावों के लिए कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश - dr. jitendra kumar soni news

नागौर में पंचायती राज चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सभी रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन शाखा से जुड़े कर्मचारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर समीक्षा की गई.

nagaur news,  rajasthan news
पंचायत चुनाव 2020

By

Published : Nov 12, 2020, 9:39 PM IST

नागौर.पंचायती राज चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. उम्मीदवारों के आवेदन पत्र लेने, उनकी जांच करने और उनको सिंबल देने के बाद अब प्रशासन ने निर्भीक व निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हो इसके लिए बैठक की. नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सभी रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन शाखा से जुड़े कर्मचारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली.

पढ़ें:स्टार प्रचारक सचिन पायलट को MP उपचुनाव में मिले 9 Star, इन्हीं 9 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत

डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रथम चरण में खीवसर, मूंडवा, नागौर व जायल की 144 ग्राम पंचायतों में जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं. जिसके लिए 857 मतदान केन्द्र बनाए गए है. बैठक में संवेदनशील मतदान केंद्र और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर समीक्षा की गई.

पंचायत चुनाव 2020

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में रिया बड़ी, डेगाना, मेड़ता और भैरुंदा की 119 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसके लिए 670 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 33 संवेदनशील और 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है.

मकराना, परबतसर और कुचामन के साथ नांवा पंचायत समिति में तीसरे चरण में होने वाले 139 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए लिए कुल 808 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीसरे चरण में भी 33 संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चयनित किया गया है. चौथे चरण में लाडनूं, डीडवाना, मौलासर पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. वहां 21 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 22 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details