राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nagaur Crime News : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

नागौर में युवक को कुचलने का प्रयास के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भाई की हत्या का बदला लेना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने ये प्लान बनाया.

Attempt to Murder of Man
Attempt to Murder of Man

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 5:25 PM IST

नागौर. रोल थाना क्षेत्र में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक को जान से मारने का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों ने युवक को कुचलने का प्रयास किया था. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

तीनों आरोपी नागौर से गिरफ्तार : मूण्डवा सीओ धन्नाराम ने बताया कि दो-ढाई साल पहले इंदरचंद हत्याकांड हुआ था. इसका मामला कोतवाली थाने में दर्ज था. हत्या का एक आरोपी दिनेश जाट इन दिनों जमानत पर बाहर था. गुरुवार को राजेश डिडेल, ललित उर्फ सीपू, सलीम खान समेत कुछ बदमाशों ने दिनेश को कार से कुचलने की कोशिश की. इसपर वो पास के एक मकान में छिप गया. भीड़ देखते हुए आरोपी वहां से फरार हो गए. दिनेश के पिता अर्जुनराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस टीम ने जांच के बाद तीनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें नागौर से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें. मर्डर का बदला लेने के लिए की वृद्धा की हत्या, पत्थर से की थी महिला व पुरुषों ने मारपीट

भाई की हत्या का बदला लेना चाहते थे :सीओ धन्नाराम ने बताया कि राजेश डिडेल और ललित के बड़े भाई इंदरचंद की वर्ष 2021 में मारपीट कर हत्या कर दी गई थी. मामले में दिनेश भी गिरफ्तार हुआ था. वह कई दिनों तक जेल में रहा और कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था. राजेश डिडेल और ललित अपने भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में थे. इसके लिए उन्होंने सलीम खान समेत कुछ और लोगों को इस प्लान में शामिल किया. प्लान के मुताबिक गुरुवार को आरोपियों ने बाइक सवार दिनेश पर रोल चौराहे पर कार चढ़ा दी, जिसमें दिनेश घायल हो गया और पास ही एक मकान में छिप गया. इसके बाद आरोपी उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन भीड़ जमा होने पर वे वहां से भाग गए. राजेश और ललित भाई हैं और रोल के रहने वाले हैं, जबकि सलीम खान भावण्डा के दियावड़ी का निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details