नागौर. राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के जिला स्तर के नेताओं ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नागौर जिला कांग्रेस की ओर से प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन की मांग की गई.
पढ़ें: वैक्सीनेशन की प्राइस पॉलिसी बिल्कुल गलत, सभी के लिए मुफ्त हो टीका: बीडी कल्ला
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मोदी सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये से जनता परेशान है. देश के हर नागरिक को मुफ्त में वैक्सीन की व्यवस्था करनी चाहिए. देश में आज तक जितने भी टीकाकरण अभियान चले हैं वो केंद्र सरकार ने करवाए हैं. लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों को व्यवस्थाएं सौंपने का केंद्र सरकार का निर्णय पूरी तरह से गलत है. ग्लोबल मार्केट में वैक्सीन निर्माता कंपनियां राज्यों को टीके दे नहीं रही हैं.
नागौर कांग्रेस ने फ्री वैक्सीनेशन की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि एक देश, लेकिन वैक्सीनेशन की कीमत अलग-अलग होने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके लिए सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. सरकार को अपना गैर जिम्मेदाराना रवैया तोड़ते हुए आम जनता के हित में एक देश एक वैक्सीन की कीमत लागू कर हर राज्य को जनसंख्या के आधार पर वैक्सीन देनी चाहिए. महामारी के इस दौर में जहां लोग दम तोड़ रहे हैं तो आर्थिक संकट से लोग परेशान हैं. ऐसे में जीवनदायिनी वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया आम जन को संकट में डालने वाला है.