मकराना (नागौर).जिला कलेक्टर मंगलवार को मकराना के दौरे पर रहे. इस दौरान कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय अधिकारियों के साथ बैठक की. कलेक्टर ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के जल्दी से निस्तारण के निर्देश दिए. कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन के कोरोना वायरस से निपटन के प्रयासों की भी समीक्षा की. इस संबंध में भी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को कोरोना महामारी को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बिना मास्क घूमते रहते है सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हैं. दुकानों पर भी भारी भीड़ रहती है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है. कलेक्टर ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान काटने और सख्ती से निपटने के आदेश दिए.